Tuesday, December 20, 2016

एटीएम के कार्ड नियमानुसार ही इस्यु करने और सभी कार्य लिखित हुकम दे कर करवाने के बारे में.

Sent Items

Write

एटीएम के कार्ड नियमानुसार ही इस्यु करने और सभी कार्य लिखित हुकम दे कर करवाने के बारे में.

"rashmin dineshchandra purohit"<rashminpurohit@rediffmail.com> to you & others

Tue, 20 Dec 2016 15:12:02 GMT+0530


ऑल इंडिया पोस्टल एम्प्लाइज यूनियन ग्रुप-सी

                    गुजरात सर्किल


न.पी३ / सीपीएमजी/ १६-१७ दिनांक २०-१२-१६


प्रति,

चीफ पोस्टमॉस्टर जनरल

गुजरात सर्किल अहमदाबाद.


विषय: एटीएम के कार्ड नियमानुसार ही इस्यु करने और सभी कार्य लिखित हुकम दे कर करवाने के बारे में.


माननीय सी.पि.एम्.जी.महोदय श्री,

सर,

नमस्कार. हम सब विविध लक्ष्याक के पीछे दौड़ रहे है. सामान्यतः सभी कर्मचारी बिना कुछ कहे, जो भी कहा जाय, जितना भी कहा जाय, जैसे भी कहा जाय आप अधिकारीगण के आदेशो का मूक अनुसरण किये जा रहे हे. मौखिक आदेश हो, गलत - नियमविरुद्ध आदेश हो सभी आदेशो का यंत्रवत पालन करते हे. अगर कोई आवाज़ उठाएगा, कॉन्फ़्रोंट  करेगा, सवाल करेगा, रोकेगा, तो वह अकेला होगा. क्योंकि डर , खोफ, धमकी, अमुक प्रकार के असंभव कार्य, जैसे की एक ही दिन में सेकड़ो एटीएम इस्यु कर ही देने का हठाग्रह, इन सभी  प्रकार के , असाधारण दबाव में काम कराया जा रहा हे और कोई भी ऐसे दबाव का अस्वीकार करने का सोच भी नहीं शकते क्योंकि सत्ताधारी नाराज होगा तो किसी भी प्रकार की परेशानी, ट्रांसफर (जैसे की आसी.पोस्टमॉस्टर जामनगर को दूर धकेल दिया), इत्यादि झेलने पड़ शकते हे.


हम सही तरीके से कोई भी कार्य, टार्गेट्स, सेवाए , सेवाओ का व्याप और सुधार सब मुद्दे से सहमत है और हररेक डिवीजन में ज्यादा से ज्यादा आउटपुट देने को प्रोत्साहित करने के लिए अभियान/मीटिंग्स करने जा ही रहे हे. लेकिन, सर, गलत तरीके से और सेफ़गार्ड जोखिम में डालकर काम नहीं करवाये जाने चाहिए. एक दो दिन में ही सेकड़ो एटीएम इस्यु कर ही देने का हठाग्रह सही नहीं हे. ऑफिसिस  में जितने भी एकाउंट्स हे उन सभी में बिना एप्लिकेशन एटीएम भेज ही दिए जाते हे, यह गलत और अनसेफ हे. पिन का दुरुपयोग हो शकता हे. सही ढंगसे, सही तरीके से पूर्णतः सलामती के साथ ऐसे काम होने चाहिए क्योंकि इसीके साथ डायरेक्ट मोनेट्री ट्रांसक्शन जुड़े हुवे है.


जामनगर से आज ही सुना की एटीएम से वहां के डिपोसिटर्स विथड्रावल करते हे तो गोंडल के एकाउंट्स में रकम डेबिट होती है.ऐसे कई मामले ध्यान में आये. हड़बड़ी में उतावल से ऐसे मोनेट्री जवाबदारी वाले काम करवाने से कोई भी गलती हो शक्ति है. हमें डर हे की काम नियमविरुद्ध मौखिक ऑर्डर्स से करवाये जाये और ऐसे केसेस में कोई भी गलती पी ए कैडर पर थोप दी जाएगी.


उपरोक्त उदहारण ध्यान में लेते हुवे एटीएम इस्यु करने में नियमानुसार ही काम करवाने की सुचना दी जानी जरुरी हे. सुपरिन्टेन्डेन्ट और उनपर हावी अफसर नियम विरुद्ध काम करवाना हो तो लिखित हुकम दे यह जरुरी हे ताकि गलती की जवाबदेही में बेचारा मौन सेवक, हमारा पोस्टल असिस्टेंट ही फसाया न जाये.


प्रत्युत्तर और जरुरी कारवाही की अपेक्षा सह,


आपका सिन्सेरिली 


रश्मिन पुरोहित 


सर्कल सचिव पी -३

गुजरात 



Sent from RediffmailNG on Android

Reply

Reply all

Forward

Morehead

No comments:

Post a Comment